Khabar Cinema

समाजहित के लिए सटीक मेसेज देती फिल्म सिंबा में सब कुछ नज़र आया कॉमेडी, एक्शन, इमोशन

फिल्म : सिंबा 
कास्ट : रणवीर सिंह, सारा अली खान, अजय देवगन, आशुतोष राणा,सोनू सूड़ सिद्धार्थ जाधव 
निर्देशक : रोहित शेट्टी 
निर्माता : करण जौहर, रोहित शेट्टी 
स्टार : 3.5/5 
समीक्षक : पुष्कर ओझा 
   रोहित शेट्टी ने पुलिस अधिकारी को सिंघम बना दिया लगता हैं की वह चाहते है की कुछ केस में पुलिस को कुछ छूट दे दी जाये मश्लन रेप केस में, इस फिल्म की कहानी भी कुछ यह ही हैं| 
 
  बात करते है कहानी की तो संग्राम भालेराव उर्फ़ सिंबा ( रणवीर सिंह ) अनाथ हैं जिसे  बचपन से ही लगता की पॉवर अपने हाथ में होना चाहिए जिससे दुनिया झुकती जिसके  लिए पैसे जरुरी है फिर वह कैसे भी आये खेर कहानी आगे बढ़ती है, सिंबा की बचपन की ख्वाहिश की वह पुलिस अफसर बने जिसके लिए वह रात में पढ़ाई  करता है और वह बन भी जाता है, पर करप्ट पुलिस ऑफिसर सिंबा को सिर्फ पैसे से प्यार है, शिवगढ़ पुलिस स्टेशन से जब उसका ट्रांसफर मीरामार पुलिस स्टेशन में होता है तो वह बड़ा खुश होता क्युकी उसका बचपन वही गुजरा था खेर मीरामार पुलिस स्टेशन में आते ही सिंमब्या को प्यार होता है शगुन ( सारा अली खान ) से जो पुलिस स्टेशन के सामने ही गुड फ़ूड रेस्ट्रोरेंट चलती ही जिसके पिता इनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे जो किसी हादसे में मारे गए थे, सिंबा की मुलाकात होती है मीरामार के माफिया रूद्र रानाडे ( सोनू सूड ) जिसके ड्रंग से लेकर हर काले धंदे चलते हैं, जो अपने दो और भाई के साथ चलते है | फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती हैं जब रूद्र रानाडे के दो सिंबा की मुँह बोली बहन के साथ रेप कर उसकी हत्या करते हैं, दरअशल आकृति दवे के पास रूद्र के खिलाफ सबूत होते हैं, सिंबा के रूद्र रानाडे से घुस लेता है, उसे केस को दबाने रूद्र कहता है आखिर उनके भाई का सवाल था, और इस तरफ मुँह बोली बहन सिंबा को समज आता हैं की भले अनाथ हूँ पर यह सब मेरे परिवार थे जिसके लिए वह सच्चाई का साथ देता है और फिर शुरू रोहित शेट्टी का एक्शन धमाल | आपके मन में कई सवाल होंगे पर आप फिल्म सिनेमा गृह में जाए और देखे | 
बात करते हैं अभिनय की तो रणवीर सिंह को भलीभांति आता है अपने किरदार में कैसे घुस जाए उनकी पिछली फिल्मे देख लो फिर वह खिलजी हो, भाजीराव जो या सिंबा वह जस्टिफाय करते है किरदार हो, सारा अलीने अभिनय अच्छा किया पर इस फिल्म में उनके लायक इतनी जगह नहीं थी, आशुतोष राणा ने बेहतरीन किरदार निभाया हैं , सोनू सूड़ दंबंग के बाद फिर एक बार दिखा दिया की वह भी अपने किरदार से हटते नहीं है, परदे पर उनका आना दिखता है ही कोई दंबंग आया है. अजय देवगन की एंट्री पर तो प्रेस वालो ने भी वीसल बजाई | अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया हैं |
    बात करते है निर्देशन की तो रोहित शेट्टी का निर्देशन में एक थाली होती हैं जिसमे कॉमेडी, एक्शन तो होता ही हैं साथ की उनका ट्रीटमेंट और एक समाजहित में मेसेज होता ही हैं , जो इस फिल्म में भी है , फिल्म का लोकेशन गोवा का हैं जिसे बड़ी ही खूबसूरती से रोहित ने पिरोया हैं , एक्शन सिन हो सिनेमेटोग्राफी हो हर चीज़ पर रोहित ने बारीकी से काम किया था जो परदे पर नज़र भी आया | रोहित शेट्टी ने २०१८ के जाते जाते ब्लोकबस्टर हिट दे ही दी 
    संगीत की बात करे तो 'आँख मारें वह लड़की आँख मारें' और तेरे बिन गाने हम पहले भी सुन चुके हैं , 'आला रे आला सिंबा' यह थीम सांग बार बार आता गाने कहानी को कही से रुकते नहीं हैं |   
    कमजोर कड़ी फिल्म की शुरूवात थोड़ी बोर लगी यहाँ तक रणवीर ने शुरू में लगा की ओवर एक्टिंग कर रहे हैं , कुछ सिन को लगता है जबरदस्ती डाले गए हो, फिल्म का फर्स्ट हाफ को सुधार दिया होता तो , खेरइंटरवल के बाद फिल्म में दर्शको को बांध के रखा हैं |